अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती, इस दिन होंगे साक्षात्कार

Security Guard Jobs in Himachal,SIS India Recruitment 2025,Interview for Security Jobs,Employment Office Padhar Jobs,10th Pass Jobs Himachal,

 


एसआईएस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर की ओर से सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष) के 100 पदों को भरने के लिए 18 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:30 बजे उप-रोजगार कार्यालय पधर में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी रोजगार कार्यालय पधर में कार्यरत सुनील कुमार ने दी।


उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास, आयु सीमा 19 से 40 वर्ष, लंबाई कम से कम 168 सेमी तथा वजन 55 से 95 किलो होना अनिवार्य है। आवेदक शारीरिक रूप से भी फिट होना चाहिए।


चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित वेतन के साथ-साथ पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस और पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।


उन्होंने स्पष्ट किया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले आवेदकों को यात्रा भत्ता या अन्य कोई सुविधा देय नहीं होगी। कंपनी नियमों के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में वर्दी शुल्क, आवास, भोजन और अन्य शुल्क अभ्यर्थियों को स्वयं वहन करने होंगे। इस प्रक्रिया में किसी भी असुविधा के लिए रोजगार कार्यालय उत्तरदायी नहीं होगा, इसकी संपूर्ण जवाबदेही कंपनी की होगी।


Post a Comment