हिमाचल प्रदेश के नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। कॉलेज प्रशासन ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, लगभग एक सप्ताह पहले कुछ छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की थी कि गार्ड उनसे छेड़छाड़ करता है और मोबाइल नंबर मांगता है। शिकायत के बाद आंतरिक जांच समिति ने जांच शुरू की। जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि केवल एक नहीं बल्कि करीब 19 छात्राओं ने इस गार्ड पर आरोप लगाए हैं।
रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की आंतरिक जांच समिति से मिली रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीत ढिल्लों ने भी इसकी पुष्टि की है कि जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। आरोपी गार्ड शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
इस घटना ने कॉलेज परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
