निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत खरगा के गांव मेचका और खरगा में मंगलवार को श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान संस्था की ओर से गूंज के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।
सोसायटी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस कठिन घड़ी में संस्था हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। आने वाले समय में भी हरसंभव सहयोग जारी रहेगा। उनका कहना है कि संस्था का संकल्प है कि प्रभावित लोग जल्द से जल्द सामान्य जीवन की ओर लौटें और इसके लिए टीम हर स्तर पर प्रयासरत रहेगी।
0 Comments