Breaking News

10/recent/ticker-posts

बाढ पीड़ितों के बने हमसफर, हमसफर यूथ क्लब : डॉ. सुरजीत लाल।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो) : अलग-अलग जत्थेबंदीयों, समाजिक संस्थायों से मिल कर चलाया ‘हमसफर अभियान’।
* हमसफर से जुड़कर पीड़ितों के हमसफर बने : लोक गायक दलविंदर दियालपुरी।
* एन.एस.एस. व एन.सी.सी. विंग का ‘हमसफर अभियान’ से जुड़ना गर्व की बात : लैक्चरार नवोदित्ता बम्मी व करण - वीर दवीवेदी ट्रिनिटी कॉलेज।
* हमसफर यूथ क्लब का ‘हमसफर अभियान’ सहारनीय : सहायक निर्देशक जालंधर रवि धारा।
जिला जालंधर प्रशासन के दिशा निर्देषों अनुसार हमसफर यूथ क्लब अध्यक्ष रोहित भाटिया अधीन जिला युवक सेवाएं विभाग सहायक डायरैक्टर रवि दारा, मेलों के बादशाह दलविंदर दियालपुरी, हमसफर रैड रिबन यूथ क्लब चीफ प्रौग्राम अधिकारी पूनम भाटिया, आम्बेडकर सेवा दल अध्यक्ष करनैल संतोखपुरी, जिला रैड क्रॉस सोसायटी सैक्ट्री डॉ. सुरजीत लाल, ट्रिनिटी कॉलेज एन.एस.एस. प्रौग्राम अफसर करणवीर दवीवेदी व एन.सी.सी. प्रौग्राम अफसर नवोदित्ता बम्मी, गुरुद्वारा प्रबंधक सभा संतोखपुरा, डाॅ. आम्बेड़कर भवन उच्च अधिकारी प्रषोत्म लाल, गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब सुंदर नगर के सहियोग से जो बाढ पीड़ितों के लिए एकत्रित की गई राहत व राशन की सामग्री को जिला प्रशासन व रैड क्रॉस सैक्ट्री डॉ. सुरजीत लाल की निगरानी में प्रदान करवाया गया। डॉ. सुरजीत लाल ने कहा कि हमसफर यूथ क्लब समूह अधिकारी बाढ पीड़ितों के हमसफर बन कर जिंदगी की एक नई उमंग बनकर उभरे हैं। 
लोक गायक दलविंदर दियालपुरी ने कहा कि हमसफर अभियान से जुड़कर पीड़ितों के हमसफर बनना एक अनोखा अनुभव महसूस हो रहा है। ट्रिनिटी कॉलेज के एन.एस.एस. युनिट के प्रौग्राम अफसर लैक्चरार नवोदित्ता बम्मी ‌व एन.सी.सी. विंग के प्रोग्राम अफसर कर्मवीर ने बताया कि हमारे ट्रिनिटी कॉलेज का ‘हमसफर अभियान’ से जुड़ना हम सब के लिए गर्व की बात है। जिला युवक सेवाएं सहायक डायरैक्टर रवि धारा ने कहा कि हमसफर यूथ क्लब का ‘हमसफर अभियान’ एक सहारनीय कदम है, जो इस वक्त की सबसे बड़ी जरुरत है। रोहित भाटिया ने बताया कि जिला प्रशासन के दिशा निर्देषों अनुसार ही जरुरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने का राहत कार्य ट्रिनिटी कॉलेज के ट्रांसपोर्ट बस एन. एस. एस. यूनिट व एन सी सी विंग द्वारा जिला रैड क्रॉस भवन में पहुंचाया गया, जो संपूर्ण राज्य के गावों में बाढ पीड़ितों तक हर तरह का राहत सामान पहुंचाने में अपनी अहिम भुमिका निभाने का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर रवि दारा, दलविंदर दियालपुरी, लैक्चरार नवोदित्ता बम्मा, लैक्चरार करणवीर, डॉ. सुरजीत लाल, रोहित भाटिया, करनैल संतोखपुरी, पूनम भाटिया, सौहंगनी भाटिया, कुलतार भाटिया, जसविंदर कौर, कैडिट मनप्रीत, अमनजौत, कैडिट आर्ती, एन.एस.एस. वोलंटियर सम्मी, कुलदीप आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments