अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो) : डेरा सचखंड बल्लां जालंधर के मजौदा गद्दी नशीन संत निरंजन दास महाराज जी एवं संत मनदीप दास महाराज जी को बाढ़ राहत लंगर सेवा हेतु श्री गुरु रविदास सभा पंचकूला की तरफ से तीन लाख रुपए का चैक भेंट किया गया। इस शुभ मौके पर डेरा सचखंड बल्लां जालंधर के मजौदा गद्दी नशीन संत निरंजन दास महाराज जी एवं संत मनदीप दास महाराज जी व अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
0 Comments