अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कुल्लू में दो जगहों पर छापेमारी, हेरोइन के साथ 4 आरोपी दबोचे गए

Kullu Police,Manikaran,NDPS Case,Bhuntar NDPS Case,Heroin Seizure Kullu,Punjab Connection Drugs,ANTF Kullu,Chitta Seized,Drug Trafficking Himachal,

 


जिला कुल्लू में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से चार युवकों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ दबोचा है। दोनों मामलों में पुलिस ने NDPS Act के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मनीकर्ण थाना क्षेत्र से दो गिरफ्तार

पुलिस थाना मनीकर्ण की जरी चौकी की टीम ने शुक्रवार को यातायात चेकिंग के दौरान बगयान्दा के पास एक स्कूटी (HP34E-1445) को रोका। तलाशी में स्कूटी सवार पूर्ण चंद (27) निवासी मनीकर्ण और गुरपाल सिंह (29) निवासी जरी के कब्जे से 12.66 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर थाना मनीकर्ण में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब नशे की सप्लाई चेन का पता लगा रही है।



भून्तर थाना क्षेत्र से दो गिरफ्तार

वहीं, ANTF कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बजौरा बाईपास रोड के पास फोरलेन पुल पर दबिश दी। तलाशी के दौरान 29 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रिंस कुमार (26) और दूसरे प्रिंस कुमार (21) दोनों निवासी लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पुलिस थाना भून्तर में NDPS Act की धारा 21, 29 के तहत केस दर्ज किया गया है।


पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बरामद नशा कहां से आया और किसे सप्लाई किया जाना था।

Post a Comment