Breaking News

10/recent/ticker-posts

श्रीखंड वेलफेयर सोसायटी पहुंची शमारनी गांव, आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी





डी० पी०रावत।

13 सितम्बर, निरमण्ड

निरमंड। शमारनी गांव में हाल ही में आए भूस्खलन हादसे से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी की टीम शुक्रवार को घाटु पंचायत के शमारनी गांव पहुंची। सोसायटी ने प्रभावित परिवारों को आवश्यक राहत सामग्री प्रदान की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।



सोसायटी की टीम ने उस परिवार से भी मुलाकात की, जिसने इस दर्दनाक हादसे में अपने सभी सदस्यों को खो दिया। टीम ने परिजनों को सांत्वना दी और समाज की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।



सोसायटी के पदाधिकारियों ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में संगठन पीड़ितों के साथ खड़ा है और आगे भी हर तरह की मदद जारी रखी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments