अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बैंक ऑफ बड़ौदा शिमला शाखा में 3.70 करोड़ का फ्रॉड, मैनेजर पर आरोप

Shimla bank fraud,Bank of Baroda scam,₹3.70 crore fraud case,APMC account fraud,Senior manager Ankit Rathore, Himachal bank scam,

 


हिमाचल की राजधानी शिमला से बैंक धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की कसुम्पटी शाखा के सीनियर मैनेजर अंकित राठौर पर 3.70 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगा है।


जानकारी के अनुसार, आरोपी बैंक मैनेजर ने कृषि उपज विपणन समिति (APMC) S&K के खाते से करोड़ों रुपये निकालकर पहले कालू देवी नाम की महिला के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद रकम कई अन्य खातों में भेज दी गई।


छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज


रीजनल हेड को जब इस गड़बड़ी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत छोटा शिमला थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल मैनेजर राजेश कुमार गाबा ने दर्ज करवाई। पुलिस ने अंकित राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।


बैंक जांच में भी सामने आई गड़बड़ी


पुलिस को शिकायत देने से पहले बैंक प्रबंधन ने आंतरिक जांच की। इसमें गड़बड़ी की पुष्टि होने पर उन खातों को फ्रीज कर दिया गया जिनमें पैसा ट्रांसफर हुआ था। महिला के खाते में अभी 90.95 लाख रुपये शेष मिले हैं, जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है।


आरोपी ने कबूला जुर्म


पुलिस पूछताछ में सीनियर मैनेजर अंकित राठौर ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने स्वीकार किया कि अज्ञात लोगों के बहकावे में आकर निजी फायदे के लिए यह धोखाधड़ी की। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(5) के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment