जिला कुल्लू कटराई के समाजसेवी दीप लाल भारद्वाज को सामाजिक सेवा कार्यों के लिए निफा (NIFAA) – नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट्स द्वारा आयोजित रजत जयंती समारोह में यंग कम्युनिटी चैंपियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस बुक इंग्लैंड में भी दर्ज हुआ है।
21 से 24 सितम्बर तक आयोजित यह राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली के भारत मंडपम व करनाल में हुआ, जिसमें देश-विदेश से प्रतिनिधियों ने शिरकत की। 22 सितम्बर को करनाल में राष्ट्रीय एकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए दीप लाल भारद्वाज भी अपनी टोली के साथ शामिल रहे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर देशभर से समाजसेवियों व कलाकारों को सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश से भी कई प्रतिभाओं को सम्मान मिला। कुल्लू से दीप लाल भारद्वाज के साथ निशा ठाकुर, काँगड़ा से विपन कौडल, नितिका, समीक्षा शर्मा, तरुण धीमान, बिलासपुर से आशीष, शिमला से अबन्तिका पामता, पियूष प्रार्थी, सिरमौर से कोमल, सोलन से निधि, चम्बा से पंडित अमन शर्मा, किन्नौर से एडवोकेट मनजीत नेगी समेत कई अन्य शामिल रहे। वहीं, राज्य स्तर पर काँगड़ा के तरुण धीमान व कुल्लू की निशा ठाकुर को सम्मानित किया गया।
दीप लाल भारद्वाज पिछले 26 वर्षों से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर समाज सेवा और संस्कृति संरक्षण में सक्रिय हैं। उन्हें अब तक 8 अंतर्राष्ट्रीय, 24 राष्ट्रीय, 156 राज्य व 65 जिला स्तरीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
सम्मान मिलने के बाद भारद्वाज ने अपने माता-पिता, गुरुजनों और हिमाचलवासियों का आभार जताया और कहा कि यह उपलब्धि पूरे प्रदेश की है। उन्होंने निफा टीम व प्रीतपाल पुन्नू का विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें इस सम्मान के योग्य समझा।
0 Comments