Breaking News

10/recent/ticker-posts

शादी का झांसा देकर एसडीएम पर दुष्कर्म का आरोप, युवती बोली– वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

 


हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बतौर एसडीएम तैनात एक एचएएस अधिकारी पर  ताइक्वांडो गोल्ड मेडलिस्ट युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि अधिकारी ने पहले प्यार और शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसाया, फिर उसका शारीरिक शोषण किया और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा।


खेल को प्रमोट करने के बहाने बुलाया, फिर बनाया निशाना


युवती का कहना है कि अधिकारी ने उसे खुद मिलने के लिए बुलाया और कहा कि वह खेल को प्रमोट करना चाहता है। जब वह ऑफिस पहुंची तो अधिकारी ने उसे कोर्ट चैंबर दिखाने के बहाने अंदर बुलाया और वहीं जबरन नज़दीकियां बढ़ाईं। आरोपी ने यह कहते हुए उससे संबंध बनाए कि वह उससे प्यार करता है और शादी करेगा।


10 अगस्त को हुआ पहला शोषण, फिर कई बार बनाया दबाव


शिकायत में युवती ने बताया कि 10 अगस्त 2025 को शादी का वादा कर आरोपी ने पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने न केवल उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया बल्कि उसकी एक आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। इसी वीडियो के जरिए वह उसे ब्लैकमेल करता रहा।


28 अगस्त, 8 सितंबर, 15 और 17 सितंबर को भी आरोपी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर युवती को बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए।


शादी से मुकरा, बोला– डॉक्टर से हो चुकी है सगाई


पीड़िता ने बताया कि अब अधिकारी शादी से पीछे हट गया है और साफ कह रहा है कि उसकी पहले से किसी डॉक्टर से सगाई हो चुकी है। युवती ने आरोप लगाया कि अब वह लगातार धमकियां देकर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है।


पुलिस ने दर्ज किया केस


पीड़िता की शिकायत पर सदर थाना ऊना पुलिस ने आरोपी एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments