Breaking News

10/recent/ticker-posts

अफगानिस्तान से दिल्ली तक: 13 साल का बच्चा विमान के पिछले पहिये में छिपकर पहुंचा भारत, सभी दंग


 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। अफगानिस्तान का 13 वर्षीय लड़का काबुल से दिल्ली आ रही KAM एयर की उड़ान के पिछले पहिये (व्हील वेल) में छिपकर भारत पहुंच गया। करीब 94 मिनट की उड़ान के बाद जब विमान दिल्ली उतरा तो ग्राउंड स्टाफ ने लड़के को एयरपोर्ट के प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए देखा।


ईरान जाना चाहता था, गलती से चढ़ गया भारत की फ्लाइट


जानकारी के मुताबिक, अफगानी परिधान पहने यह बच्चा दरअसल ईरान में घुसना चाहता था, लेकिन गलती से काबुल एयरपोर्ट पर भारत जाने वाले विमान में चढ़ गया। बिना किसी की नजर में आए, वह यात्रियों के पीछे-पीछे विमान तक पहुंचा और पिछले पहिये के हिस्से में जाकर छिप गया।


मौत के मुंह से निकला जिंदा


विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि पहिये वाले हिस्से में इतनी ऊंचाई पर कड़ाके की ठंड, ऑक्सीजन की कमी और मशीनरी के खतरे होते हैं कि जीवित रहना लगभग नामुमकिन है। ऐसे मामलों में दुनिया भर में महज 20% लोग ही बच पाते हैं। इस बच्चे का जिंदा लौट आना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा।


CISF ने हिरासत में लेकर सौंपा पुलिस को


लैंडिंग के बाद जैसे ही ग्राउंड हैंडलर ने बच्चे को देखा, तुरंत अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद CISF ने लड़के को हिरासत में लिया और एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया। उसकी उम्र को देखते हुए उस पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी।


Post a Comment

0 Comments