अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कुई कण्डा नाग देवता कई वर्षों के बाद कुल्लू दशहरे में करेंगे शिरकत , हर घर से सहभागिता जरूरी

Kui Kanda Nag Devta,Kullu Dussehra 2025,Dev Mahakumbh, Tandhi Prangan Meeting, Garh Phati,Malik Ji,Sacred Journey,Religious Festival,

 


कई वर्षों के बाद, कुई कण्डा नाग देवता  29 सितंबर 2025 को कुल्लू दशहरे में शिरकत करेंगे। यह निर्णय आज तांन्दी प्रांगण में हुई बैठक के बाद लिया गया, जिसमें सभी फाटी और गढ़ के प्रतिनिधियों की सहमति शामिल रही।

 नाग देवता के आदेशानुसार और सहमति से यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। आयोजकों ने सभी फाटी और गढ़ के परिवारों से अनुरोध किया है कि हर घर से कम से कम एक व्यक्ति इस पवित्र यात्रा में शामिल होकर देवता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।


आयोजक कारदार कुई कण्डा नाग तांन्दी, समस्त बारह घर और मंदिर कमेटी ने बताया कि यह हमारे समुदाय के लिए गर्व और श्रद्धा का विशेष अवसर है। सभी भक्तों से निवेदन है कि इस ऐतिहासिक महोत्सव में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और देव महाकुंभ दशहरे का हिस्सा बनें।


Post a Comment