कई वर्षों के बाद, कुई कण्डा नाग देवता 29 सितंबर 2025 को कुल्लू दशहरे में शिरकत करेंगे। यह निर्णय आज तांन्दी प्रांगण में हुई बैठक के बाद लिया गया, जिसमें सभी फाटी और गढ़ के प्रतिनिधियों की सहमति शामिल रही।
नाग देवता के आदेशानुसार और सहमति से यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। आयोजकों ने सभी फाटी और गढ़ के परिवारों से अनुरोध किया है कि हर घर से कम से कम एक व्यक्ति इस पवित्र यात्रा में शामिल होकर देवता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।
आयोजक कारदार कुई कण्डा नाग तांन्दी, समस्त बारह घर और मंदिर कमेटी ने बताया कि यह हमारे समुदाय के लिए गर्व और श्रद्धा का विशेष अवसर है। सभी भक्तों से निवेदन है कि इस ऐतिहासिक महोत्सव में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और देव महाकुंभ दशहरे का हिस्सा बनें।
0 Comments