मनाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 258.750 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और अवैध पिस्तौल बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना मनाली की टीम ने वोल्वो बस स्टैंड मनाली में गाड़ी नंबर PB 18U 8718 I 20 की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार चार आरोपियों से चिट्टा, एक पिस्तौल (मार्का KGF Made in USA), दो जिंदा राउंड और मैगजीन बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए आरोपी इस प्रकार हैं –
1. संजय कुमार (40 वर्ष) पुत्र धनी राम, निवासी सिद्धपुर, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी (हि.प्र.)
2. हरमोहित दीप सिंह (22 वर्ष) पुत्र सरवजीत सिंह, निवासी जहादपुर, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर (पंजाब)
3. कृष्णा सिंह उर्फ मनीष (29 वर्ष) पुत्र भोला सिंह, निवासी खगोल, जिला पटना (बिहार), हाल निवासी हजारा, जालंधर (पंजाब)
4. मंदीप सिंह (30 वर्ष) पुत्र सुखविंद्र सिंह, निवासी जहादपुर, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर (पंजाब)
पुलिस ने बताया कि मामले में धारा 21, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम तथा धारा 25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से नशे की सप्लाई नेटवर्क और खरीद-फरोख्त की जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच जारी है।
