अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज भारत (कमल जीत शीमार, ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई कि देश में पहली बार रेल से अग्नि प्राइम मिसाइल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लिखा गया है कि भारत ने रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। अगली पीढ़ी की यह मिसाइल 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के लिए डिजाइन की गई है। साथ ही ये कई एडवांस खूबियों से लैस है।
0 Comments