शिमला ज़िले के रामपुर उपमंडल में रविवार को भालू के हमले से दहशत फैल गई। घटना डंसा पंचायत के कराली और थाना गांव के बीच घटी, जहां झाड़ियों में छिपे एक भालू ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, सरंजन नेगी अपनी भेड़-बकरियां पास के जंगल में चरा रहे थे, जबकि पास में ही एक महिला खेतों में घास काट रही थी। तभी झाड़ियों से निकले काले भालू ने दोनों पर हमला कर दिया। पहले सरंजन नेगी को निशाना बनाया और फिर महिला को भी घायल कर दिया।
दोनों ने पूरी ताकत से मुकाबला किया और जोर-जोर से चीखने लगे। ग्रामीणों के शोर सुनते ही भालू वहां से भाग गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर, खनेरी ले जाया गया, जहां से हालत नाज़ुक होने पर उन्हें IGMC शिमला रेफर किया गया।
घटना की पुष्टि करते हुए DFO रामपुर गुरु हर्ष सिंह ने बताया कि घायलों को गहरी चोटें आई हैं। दोनों को अंतरिम राहत के तहत धनराशि जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि, “जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। वन विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों को सतर्कता और सावधानी बरतनी चाहिए।”
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द पिंजरे लगाए जाएं और भालू को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस हमले से पूरे इलाके में दहशत और भय का माहौल है। किसान और पशुपालक लगातार जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही से परेशान हैं और उन्होंने सुरक्षा व राहत की मांग उठाई है।

0 Comments