अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कुल्लू में भूस्खलन का कहर: एक की मौत, 6 लोग मलबे में दबे, तीन का Rescue

Kullu landslide news,Himachal landslide update,heavy rain disaster,NDRF rescue,Kullu accident,breaking news Himachal,


इनर अखाड़ा बाजार में दो घर आए चपेट में, NDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी


हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कुल्लू जिले में तबाही मचाई है। पिछले तीन दिनों में यह चौथी बार है जब जिले में भूस्खलन हुआ है। गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे इनर अखाड़ा बाजार में अचानक पहाड़ दरक गया और दो घर मलबे की चपेट में आ गए। मिट्टी और भारी चट्टानों के गिरने से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मलबे के नीचे अब भी एक महिला और पांच कश्मीरी मजदूर दबे हुए बताए जा रहे हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

प्रशासन मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही एडीसी अश्विनी कुमार और एसडीएम निशांत कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों के अनुसार, लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।

लगातार खतरा

गौरतलब है कि कुल्लू में पिछले तीन दिनों में भूस्खलन की यह चौथी घटना है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और नदी-नालों से दूर रहें।

Post a Comment