[19/11, 14:53] Bhushan Gurung: डलहौज़ी।
नगर परिषद डलहौज़ी द्वारा तैयार की गई विकास रूपरेखा एवं भविष्योन्मुखी योजनाओं पर आधारित “विजन डलहौजी” पुस्तक का आज भव्य विमोचन किया गया। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सर्किट हाउस डलहौज़ी में आयोजित विशेष समारोह में पुस्तक का अनावरण किया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आशा कुमारी और कांग्रेस युवा नेता अमित भरमौरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर परिषद डलहौज़ी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, कनिष्ठ अभियंता संजीव कुमार समेत विभागीय कर्मचारियों ने मंत्री महोदय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
“विजन डलहौज़ी” पुस्तक शहर के भविष्य की रूपरेखा, विकास दृष्टि, आधारभूत संरचना, तथा स्मार्ट और सुव्यवस्थित नगर निर्माण से संबंधित योजनाओं को समर्पित है। समारोह में वक्ताओं ने आशा व्यक्त की कि यह दस्तावेज़ डलहौज़ी के सतत एवं संतुलित विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।