अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

दलाश क्षेत्र की राहें बदहाल, चार माह से थमे परिवहन के पहिए

Dilash road crisis,transport halted,Kisan Sabha meeting,public protest,Nov 24 gathering, Nov 26 demonstration, demand for road repair,

 

24 नवम्बर को किसान सभा करेगी जन बैठक


डी. पी. रावत 

18 नवम्बर 2025

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 


दलाश व आसपास की पंचायतों में सड़क सुविधाओं की बदहाली लगातार बढ़ती जा रही है। देउरीधार–गुंगी–दलाश, तिहणी–टोगी–दलाश, च्वाई–दलाश और नगाली कैंची–दलाश मार्ग महीनों से जर्जर पड़े हैं, जिससे कई स्थानों पर आवाजाही तक मुश्किल हो गई है। स्थिति यह है कि पिछले चार महीनों से परिवहन निगम की बसें पूरी तरह बंद हैं, जिसके चलते करीब दस पंचायतों के स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और मजदूर वर्ग भारी परेशानियों से जूझ रहा है।



हिमाचल किसान सभा दलाश की बैठक में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद विभागीय स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी मुद्दे को लेकर किसान सभा ने 24 नवम्बर को विश्राम गृह दलाश में किसान-मजदूर संयुक्त जन बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। बैठक में सीटू जिला सचिव व आनी संयोजक पदम प्रभाकर भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को मांग-पत्र सौंपा जाएगा।


सभा ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो 26 नवम्बर को आनी एसडीएम कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में हरविंदर कुमार, सचिव टीकम राम, अध्यक्ष यशपाल, उपप्रधान राजेश, रत्न, रूपलाल और सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।


किसान सभा ने क्षेत्र के सभी प्रभावित लोगों से 24 नवम्बर की बैठक में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है, ताकि सड़क समस्या के समाधान की आवाज और बुलंद हो सके।

Post a Comment