जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार SIU टीम जब सोमवार गश्त और अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से सोलन शहर, सपरून, आंजी और शमलेच क्षेत्रों में निकली थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि परवाणू की ओर से एक स्कार्पियो गाड़ी में दो युवक चिट्टा लेकर सोलन पहुंचने वाले हैं और इसे छात्रों व युवाओं में सप्लाई करने की तैयारी में हैं।
सूचना मिलते ही SIU ने वर्षा शालिका आंजी के समीप नाकाबंदी की। कुछ देर बाद परवाणू दिशा से आती संदिग्ध स्कार्पियो को रोककर जांच की गई। वाहन में सवार दो व्यक्तियों—जन्मेंदर सिंघा (37) पुत्र सुरेंदर सिंघा, निवासी पीपलहट्टी, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू और राकेश वर्मा (26) पुत्र बिखम राम, निवासी कंथाड़ा, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू—को हिरासत में लिया गया।
तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से कुल 4.74 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही स्कार्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
SIU की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी सोलन शहर में युवाओं और छात्रों को चिट्टा सप्लाई करने की फिराक में थे। समय रहते पुलिस की कार्रवाई ने इस मंसूबे को नाकाम कर दिया। पुलिस अब दोनों आरोपियों से नेटवर्क और सप्लाई चैन को लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।

0 Comments