डी. पी. रावत
19 नवंबर 2025
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
ब्रौ कांति चौक से रोपडू कैची तक अवैध पार्किंग से लगातार बढ़ रही अव्यवस्था को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है। रल्लू, रन्दल, पनाशा, बडगैई, पोशना, पाली चकलोट, पांगड़ा बॉवा, प्रतला सहित आसपास के गांवों के लोगों ने थाना प्रभारी ब्रौ को सौंपे निवेदन पत्र में बताया कि इस मार्ग पर लोग मनमर्जी से कहीं भी वाहन पार्क कर देते हैं, जिसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद कांति चौक से ब्रौ पंचायत घर तक दोनों तरफ वाहनों की लाइन लगी रहती है। इससे जगातखाना–चकलोट रूट पर चलने वाली बस को निकलने में भारी दिक्कत आती है और कई बार घंटों जाम लग जाता है। शाम को बस लेट होने से ग्रामीणों को अंधेरे में घर पहुंचने में परेशानी होती है, जबकि सुबह स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को भी समय पर पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस प्रशासन जल्द ही अवैध पार्किंग पर रोक लगाकर गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों को हटाने व चलान करने की कार्रवाई शुरू नहीं करता, तो मजबूरन जनता को उपमंडलाधिकारी निरमंड और थाना ब्रौ का घेराव करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
स्थानीय लोगों ने जनहित में तुरंत प्रभाव से अवैध पार्किंग पर रोक लगाकर यातायात सुचारू करवाने की मांग की है।

0 Comments