18 नवम्बर,आनी
डी० पी०रावत,पत्रकार
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत देऊठी के अन्तर्गत स्कूल,अस्पताल,मन्दिरों का दौरा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं अधिकारी लक्ष्मण सिंह कनैत उप मण्डलाधिकारी(ना०) एवम् उप मण्डल दण्डाधिकारी किया।
उनके दौरे का मुख्य उद्वेश्य - हाल में आई आपदा में बन्द गुगरा-डौहवी सड़क को खोलने के बारे में था।
इसी दौरे के दौरान उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटवा,राजकीय प्राथमिक पाठशाला धार, राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र के साथ साथ पंचायत क्षेत्र में मौजूद जल देवता कुटवा,लक्ष्मी नारायण डौहवी आदि चार मंदिरों में माथा टेका।
इसके अतिरिक्त उन्होंने पंचायत क्षेत्र में आपदा राहत एवम् पुनर्वास कार्यों की हक़ीक़त जानी।
इस दौरे में उनके साथ पंचायत प्रधान सुषमा देवी,उप प्रधान टीकम राम और पटवारी मांझा देश उपस्थित रहे।



