Breaking News

10/recent/ticker-posts

आनी कांग्रेस में गुटबाज़ी होगी खत्म आम कार्यकर्ता में आज भी कांग्रेसी वाला जनून: प्रभारी (विकास) डॉ० केवल शर्मा,प्रभारी (विकास)आनी वि०क्षे०

 आनी में कांग्रेस पार्टी की विकास पर बैठक आयोजित

19 नवम्बर,आनी

डी० पी०रावत, पत्रकार

अखण्ड भारत दर्पण (ABD)न्यूज़

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी कस्बे के अन्तर्गत प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आनी विधानसा क्षेत्र प्रभारी (विकास) डॉ० केवल शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के क़रीब 50 नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विकास पर एक बैठक हुई।


पत्रकार वार्ता में डॉ० शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रगतिशील विकास कार्यों तथा आधे अधूरे लटके हुए विकास कार्यों की फीडबैक लेने के उद्देश्य से हर विधानसभा क्षेत्र में एक प्रभारी (विकास)नियुक्त किया गया है। जो जमीनी हक़ीक़त की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगे। 

उन्होंने बताया कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के विचारों को सुना और उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को जल्द सौंपेगे। 

उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आनी कांग्रेस में गुटबाज़ी खत्म होगी और बहुत जल्द सभी एक मंच पर इक्कठे होंगे।

इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी तथा पूर्व अध्यक्ष 

एपीएमसी कुल्लू एवम् लाहौल और स्पीति यूपेंद्र कांत मिश्रा, पूर्व प्रत्याशी बंसीलाल,पूर्व प्रत्याशी परस राम, ज़िला परिषद् कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार, बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर,वरिष्ट कांग्रेस नेता संतोष ठाकुर,पूर्व महासचिव बीसीसी सतपाल ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता जलोड़ी जोन बेली राम ठाकुर,पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस आनी रमेश ठाकुर,ममता चौहान,प्रीतम सागर, जालप राम ठाकुर,तिलका ठाकुर,कुकी, अनुपमा,धर्मपाल,प्रीतम,संजू मार्कण्डे आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments