डी. पी. रावत , सम्पादक
24नवंबर 2025 आनी
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आनी में शनिवार को समाजोपयोगी उत्पादक कार्य (SUPW) के अंतर्गत एक दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की लगभग 70 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यशाला का संचालन कला अध्यापक राकेश कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान छात्राओं को विभिन्न प्रकार की चित्रकला, हस्तकला, कपड़ों पर प्रिंटिंग तथा अन्य कला तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए छात्राओं को पाँच-पाँच के समूहों में विभाजित किया गया, जिससे सभी छात्राओं को व्यावहारिक रूप से सीखने का अवसर मिल सका।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर ठाकुर ने कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम छात्राओं के समग्र विकास तथा कौशल वृद्धि में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसी शिक्षणात्मक गतिविधियाँ निरंतर आयोजित करने पर जोर दिया।
विद्यालय प्रबंधन और अध्यापक वर्ग ने कार्यशाला की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।


0 Comments