Breaking News

10/recent/ticker-posts

व्यापारमंडल रामपुर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 30 नवंबर तक लवी मेला मैदान खाली कराने की उठाई मांग

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज


सर्वहितकारी व्यापारमंडल रामपुर ने वीरवार को उपमंडलाधिकारी हर्ष अमरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर लवी मेला मैदान व सड़क किनारों पर लगी सभी अस्थायी दुकानों को 30 नवंबर तक पूरी तरह हटाने की मांग उठाई है।



व्यापारियों का कहना है कि आधिकारिक रूप से 11 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक लवी मेले के बाद पिछले कई वर्षों से दुकानें दो-दो माह तक लगी रहती हैं, जिससे स्थानीय कारोबारियों को लाखों रुपये का स्टॉक नुकसान उठाना पड़ रहा है और कई दुकानें बंद होने की कगार पर हैं।



व्यापारमंडल अध्यक्ष तनमय शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय सीमा में कदम नहीं उठाया तो व्यापारी सड़क पर उतरकर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। सदस्यों ने बताया कि मेले की अवधि बढ़ने से गोदामों में रखा सामान खराब हो जाता है और इससे मेले का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर भी घट रहा है।


उन्होंने कहा कि टैक्स व किराया चुकाने के बावजूद व्यवसाय पर निर्भर परिवार भरण-पोषण के संकट से गुजर रहे हैं। व्यापारमंडल ने व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखने का संकल्प जताया।


दूसरी ओर, एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 30 नवंबर तक सभी अस्थायी दुकानें हटाना अनिवार्य होगा। उल्लंघन होने पर बिजली-पानी कनेक्शन काटने और सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Post a Comment

0 Comments