Breaking News

10/recent/ticker-posts

आनी में संतोष ठाकुर ने खोला मोर्चा—पुरानी छुट्टियां बहाल करने की उठी मांग

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

आनी उपमण्डल के स्कूलों में छुट्टियों में किए गए अचानक बदलाव को लेकर स्थानीय जनता में रोष बढ़ता जा रहा है। मुहान पंचायत के प्रधान एवं कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव सन्तोष ठाकुर ने सरकार के इस निर्णय को अव्यावहारिक और जनभावनाओं के विपरीत बताया है। उन्होंने कहा कि छुट्टियों में अचानक परिवर्तन से अभिभावकों और बच्चों दोनों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।



सन्तोष ठाकुर ने बताया कि नवंबर से मार्च तक आनी सहित ऊपरी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ती है। खनाग एवं अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी आम बात है। ऐसे हालात में बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना ही बड़ी चुनौती बन जाता है, जबकि ठंड में बैठकर पढ़ाई करना और भी मुश्किल होता है।


उन्होंने कहा कि यदि सरकार वास्तव में बच्चों की पढ़ाई को लेकर गंभीर है, तो पहले स्कूलों में गर्म पानी, हीटर, सुरक्षित खिड़की-दरवाजे, फर्नीचर और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए थीं। लेकिन बिना किसी तैयारी के छुट्टियां घटाकर बच्चों को ठंड में स्कूल भेजना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।


सन्तोष ठाकुर ने तीखे शब्दों में कहा कि

“जब पढ़ाई का सही समय था, तब स्कूल बंद रहे और अब जब ठंड अपने चरम पर है, तब छुट्टियां रद्द की जा रही हैं। यह फैसला पूरी तरह अव्यावहारिक है।”


उन्होंने सरकार से मांग की है कि आनी क्षेत्र की भौगोलिक और मौसमी परिस्थितियों का ध्यान रखते हुए पुरानी छुट्टियां बहाल की जाएं, ताकि बच्चों की सेहत और शिक्षा दोनों प्रभावित न हों।


अंत में उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने छुट्टियों को यथावत नहीं रखा, तो अभिभावकों के साथ मिलकर आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments