Breaking News

10/recent/ticker-posts

बेघर हुए 17 परिवारों को ग्रीनबेरी आरकेजी फाउंडेशन का बड़ा सहारा, झनियार में बांटी 5 लाख से अधिक की राहत


तीर्थन घाटी, गुशेनी/बंजार 

परस राम भारती

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 

27 नवंबर 2025

उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी स्थित दूरस्थ गांव झनियार में हाल ही में आग ने जबरदस्त तबाही मचाई थी, जिससे कई परिवार बेघर हो गए। इस कठिन घड़ी में ग्रीनबेरी आरकेजी वेलफेयर फाउंडेशन नारकंडा ने मानवीय पहल दिखाते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की।



बुधवार को फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता तथा हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा विद्या नेगी झनियार गांव पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान फाउंडेशन की ओर से कुल 5 लाख 27 हजार रुपये की राहत राशि वितरित की गई।

17 परिवारों को प्रति परिवार 31,000 रुपये की सहायता राशि दी गई, जबकि आग से क्षतिग्रस्त हुए गांव के मंदिर की मरम्मत के लिए अतिरिक्त 51,000 रुपये प्रदान किए गए।



इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी, एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां, ग्राम पंचायत नोहाँडा के प्रधान अंकुश शलाठ, समाजसेविका भीमा देवी, लता देवी, वार्ड सदस्य कैलाश चंद, बेली राम, करदार प्रताप सिंह, दीपा देवी, प्रेमा देवी, ब्रिज लाल, रेलु राम, डाबे राम, शिव राम, जीवन लाल, दीना नाथ, सुरेश कुमार सहित पूरे गांव ने फाउंडेशन और चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। ग्रामीणों ने कहा कि इस सहयोग ने उन्हें बड़ी राहत पहुंचाई है और यह मानवता की मिसाल है।


राजेश कुमार गुप्ता ने आश्वस्त किया कि फाउंडेशन आगे भी सामाजिक कार्यों तथा जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

Post a Comment

0 Comments