Breaking News

10/recent/ticker-posts

जाबन क्षेत्र में बस सेवाओं की लेट लतीफ आवाज़ाही से विद्यार्थी परेशान, एसडीएम ने दिया जल्द समस्या सुलझाने का आश्वासन।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज भारत/हिमाचल प्रदेश (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) :
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहसील आनी के फाटी जाबन में बसों की लगातार लेट लतीफ आवाज़ाही होने से लोगों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) को लिखित शिकायत भेजकर सभी रूटों पर तुरंत बस सुविधा बहाल करने की मांग उठाई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कई दिनों से नियमित बसें अपने निर्धारित समय पर नहीं चल रही हैं। इस अव्यवस्था का सबसे अधिक असर स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों, कर्मचारियों तथा मरीजों पर पड़ रहा है। कुछ रूटों पर लोगों को 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक पहुँचना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागलीकैंची क्षेत्र से चलने वाली स्कूल बस, जो पहले शाम 5:00 बजे आती थी, आजकल 5:45 या 6:20 बजे पहुंच रही है। जल्दी अंधेरा होने के कारण बच्चों को सड़क पर इंतजार करना अत्यंत मुश्किल हो रहा है। कई बच्चे मजबूरी में पिकअप व टिपर में घर पहुँचते हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से चिंताजनक है।

SDM से मुलाकात—समाधान का आश्वासन :- 

ग्रामीणों ने वीरवार को इस समस्या को लेकर एसडीएम आनी से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस विषय पर एचआरटीसी अधिकारियों से तुरंत बात की जाएगी और बस सेवाओं को नियमित करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

ग्रामीणों की प्रमुख मांगें :- 
सभी रूटों पर बस सेवाएं तुरंत शुरू की जाएँ स्कूल-कॉलेज के समय पर विशेष बसें लगाई जाएं सुबह-शाम की मुख्य बसों को समय पर चलाया जाए बच्चों और बुजुर्गों की समस्या को प्राथमिकता दी जाए

चक्का जाम की चेतावनी :-
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे एचआरटीसी विभाग के खिलाफ चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे। लोगों ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि एसडीएम प्रशासन और मीडिया के माध्यम से उनकी समस्या का समाधान जल्द होगा।

Post a Comment

0 Comments