Breaking News

10/recent/ticker-posts

समाज को खोखला करता नशा।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार(कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : एस- एसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल (IPS) की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कोतवाली मंगलौर क्षेत्रान्तर्गत करीब 55 लाख रुपये बाजार कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को दबोचा गया है। हरिद्वार पुलिस का कहना है कि नशा तस्कर बरामद 186 ग्राम स्मैक को बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा थी।
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि आमजन ही पुलिस की आंख और कान होते हैं इसलिए आप सभी फॉलोवर्स से हमारा विनम्र आग्रह है कि स्मैक जैसी कुख्यात नशा सामग्री की तस्करी और इस्तेमाल पर लगाम लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस का सहयोग करें। आपका एक साहसिक कदम किसी परिवार को उजड़ने और किसी घर के चिराग को गलत रस्ते पर जाने से रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है। बाकी अन्तिम सत्य यही है कि दूसरों के घरों पर आग लगाने वाले का खुद का घर भी जलता ही है लेकिन तब वह अफसोस के अलावा कुछ नही कर पाता।

हरिद्वार पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपित का विवरण :- 

नावेद पुत्र असगर निवासी ग्राम पाडली गुर्जर कोत० गंगनहर हरिद्वार।

Post a Comment

0 Comments