विश्ब विजेता भारतीय कबड्डी टीम में शामिल आकांक्षी जिला चम्बा की दूरदराज पंचायत बघईगढ़ की महिला कबड्डी खिलाड़ी चंपा ठाकुर आज अपने घर पहुंची। चंबा जिला के डलहौजी विधान सभा क्षेत्र के बोखरी मोड , भलेई व कोटि में लोगों ने चंपा ठाकुर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जहां एक तरफ भारत माता के जय के नारे लगे वहीं दूसरी और सैकड़ों की संख्या में लोगों ने फूल मालाओं से चंपा ठाकुर का स्वागत किया। चंपा की इस सफलता पर लोगों में काफी खुशी देखने को मिली।
इस अवसर पर चंपा ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्ब है कि वे विश्व विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम की हिस्सा रही। उन्होंने कहा की साई हॉस्टल धर्मशाला में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है और आज ये सफलता भी मिली है। उन्होंने युवा वर्ग का आह्वाहन किया है की नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए खेल को अपने जीवन में अपनाएं उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
बाइट, कबड्डी खिलाड़ी चंपा ठाकुर की बाइट
0 Comments