अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार(कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : हरिद्वार पुलिस द्वारा आज नशा मुक्ति के संकल्प को पुनः दृढ़ करते हुए जनपद भर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
जिला पुलिस कार्यालयों, थाना एवं कोतवाली स्तर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस मुहिम में हरिद्वार पुलिस के लगभग 1,500 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया ।
हरिद्वार पुलिस द्वारा कहा गया कि समाज से नशे को जड़ से समाप्त करने में प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि आइए, हम सब मिलकर एक स्वस्थ, सुरक्षित और नशा-मुक्त समाज का निर्माण करें।
0 Comments