तीर्थन घाटी गुशैनी, बंजार
परस राम भारती
23 नवंबर 2025
दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुंचाने के उद्देश्य से बंजार वैली हॉस्पिटल द्वारा ग्राम सामुदायिक केंद्र पेखड़ी, गुशैनी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ एपीएमसी चेयरमैन जिला कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति, राम सिंह मियां ने रिबन काटकर किया।
इस एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में तीर्थन घाटी के करीब 100 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। अस्पताल प्रबंधन की ओर से जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर में जनरल मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग और हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। नर्सिंग स्टाफ व अन्य चिकित्सा कर्मियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
शिविर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पत्रकार टी.सी. महंत, ग्राम पंचायत तुंग के प्रधान घनश्याम ठाकुर सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
डॉक्टरों द्वारा रक्तचाप, शुगर सहित सामान्य बीमारियों की जांच की गई तथा लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया।
एपीएमसी चेयरमैन राम सिंह मियां ने कहा कि पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं, ऐसे में इस प्रकार के शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने और चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की।
बंजार वैली हॉस्पिटल के प्रशासक डा. विनसेंट ने बताया कि समय पर जांच न होने पर सामान्य बीमारियाँ भी गंभीर रूप ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ डा. मनीष प्रकाश, सर्जरी विभाग के डा. गजेन्द्र, एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मंतोष बेनर्जी पूरे समय उपलब्ध रहे, जिनसे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने परामर्श लिया।
उन्होंने आगे बताया कि बंजार वैली हॉस्पिटल, न्यू बस स्टैंड के पास, 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं सहित एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, लैब टेस्ट, आईसीयू विद वेंटीलेटर, दंत एवं नेत्र जांच, सामान्य व दर्द रहित प्रसव, बांझपन का उपचार तथा छोटी-बड़ी सर्जरी की सुविधाओं से सुसज्जित है।
शिविर की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों में विशेष उत्साह देखा गया। स्थानीय पंचायतों ने भी ग्रामीणों को शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने बंजार वैली हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की है।




0 Comments