अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मंडलायुक्त ने सरकाघाट में किया औचक निरीक्षण,सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के आदेश

Sarkaghat,MandiAdministration,CommissionerInspection,IllegalEncroachment,GovernmentLand,AntiEncroachmentDrive,AdministrativeAction,HimachalNews,

 डी पी रावत 

 अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

मंडी के मंडलायुक्त राज कृष्ण परूथी ने शुक्रवार को उपमंडल सरकाघाट पहुंचकर एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में चल रहे कामकाज की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को लंबित मामलों को तय समयसीमा में निपटाने के निर्देश दिए।



मंडलायुक्त ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने दोनों कार्यालयों में रिक्त पदों की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि स्टाफ की कमी का असर जनता की सेवाओं पर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।


बरसात के दौरान आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों, प्रभावित परिवारों और चल रहे पुनर्वास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी मंडलायुक्त ने की और आवश्यक निर्देश दिए।

Post a Comment