Breaking News

10/recent/ticker-posts

13 साल से लंबित परीक्षा भवन का हस्तांतरण अटका: एसएमसी अध्यक्ष खेम चंद ठाकुर की अगुवाई में स्कूल प्रबंधन समिति ने एसडीएम आनी को सौंपा ज्ञापन।

 डी. पी. रावत, सम्पादक 

21 नवंबर 2025 ,आनी 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 


पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में पिछले 13 वर्षों से तैयार दो मंजिला परीक्षा भवन अब भी विद्यालय को हस्तांतरित नहीं किया गया है। इस गंभीर लंबित मामले को लेकर विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) ने शुक्रवार को एसएमसी अध्यक्ष खेम चंद ठाकुर की अगुवाई में एसडीएम आनी से मुलाकात की और विभागीय देरी पर कड़ी नाराज़गी जताई।



एसएमसी सदस्यों ने एसडीएम को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने भवन का निर्माण वर्षों पहले पूरा कर लिया था, लेकिन आज तक इसे स्कूल के नाम नहीं किया गया। इस कारण विद्यालय को विशेषकर परीक्षा सत्र में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।



विद्यालय प्रशासन ने एसडीएम को अवगत कराया कि पीएमश्री स्कूल आनी को राज्य सरकार द्वारा सीबीएससी पैटर्न विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है, जिसके लिए सभी औपचारिकताएँ दिसंबर माह तक पूरी करना अनिवार्य है। भवन के हस्तांतरण में हो रही देरी इस प्रक्रिया को भी प्रभावित कर रही है।


एसएमसी कमेटी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि—

“यदि इस माह के भीतर परीक्षा भवन का विधिवत हस्तांतरण नहीं किया गया, तो कमेटी आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होगी।”


एसडीएम आनी ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए संबंधित विभाग से रिपोर्ट तलब करने और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।


इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों, अभिभावकों और शिक्षकों में भी पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति भारी रोष देखा जा रहा है। सभी ने यह मांग उठाई है कि छात्रों के हित में परीक्षा भवन को अविलंब विद्यालय के नाम किया जाए।

Post a Comment

0 Comments