अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

अगली श्रीखंड महादेव यात्रा — प्रतिदिन 800 श्रद्धालुओं का होगा पंजीकरण: मनमोहन सिंह, एस०डी०एम० निरमण्ड,24 नवम्बर ।

ShrikhandMahadevYatra, SDMNirmand,YatraRegistration,YatraManagement,HimachalPradesh,KulluNews,DevBhoom,

डी०पी०रावत,सम्पादक

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़

(National News Channel)



एसडीएम निरमंड ने बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग अत्यंत संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण है। पिछले वर्षों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि—


एक दिन में केवल 800 श्रद्धालुओं को ही रजिस्ट्रेशन मिलेगा।

अधिक भीड़ के कारण बेस कैंप में रहने, खाने और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करना मुश्किल होता है।

परिस्थितियों के अनुसार भविष्य में रजिस्ट्रेशन संख्या और कम भी की जा सकती है।

उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले समय में यात्रा अवधि बढ़ाने पर भी विचार हो सकता है, ताकि प्रतिदिन उतनी ही संख्या में श्रद्धालु भेजे जाएँ, जितने की व्यवस्थाएँ उपलब्ध हों।

बरसाती मौसम में क्षतिग्रस्त हुए यात्रा मार्ग की मरम्मत भी समय पर पूर्ण की जाएगी।

Post a Comment