डी. पी. रावत
18 नवंबर 2025
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में जारी सात दिवसीय एनएसएस आवासीय शिविर का चौथा दिन स्वयंसेवियों के लिए शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रहा। बौद्धिक सत्र में आनी क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद पोविन्दर चौहान ने व्यक्तित्व निर्माण एवं नेतृत्व विकास विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि जैसे ऋषि-मुनि एक ही मंत्र का बार-बार जाप कर शक्ति प्राप्त करते हैं, वैसे ही जीवन में सद्विचारों की पुनरावृत्ति हमें मानसिक ऊर्जा और सकारात्मकता प्रदान करती है।
मुख्य वक्ता ने छात्रों को बताया कि किसी भी राष्ट्र की मजबूती उसके युवाओं के व्यक्तित्व, आत्म-अनुशासन, समय प्रबंधन, सौम्य व्यवहार, टीमवर्क और सकारात्मक दृष्टिकोण पर निर्भर करती है। उन्होंने यह भी कहा कि नेतृत्व कोई पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और कर्मों से अर्जित होने वाली क्षमता है। स्वयंसेवियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में वक्ता से संवाद कर मूल्यवान जानकारी प्राप्त की।
सांयकालीन सत्र में पुलिस विभाग आनी से भुवनेश्वरी ठाकुर ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न गुर सिखाए, जिससे उन्हें आत्मविश्वास और सुरक्षा के प्रति सजगता हासिल हुई।
रात्रि भजन संध्या के दौरान पाठशाला के प्रवक्ता डोला राम शर्मा, महेंद्र किशोर, धर्मेंद्र वर्मा और नितेश ठाकुर ने स्वयंसेवियों को जीवन में अनुशासन और सीखी गई बातों को व्यवहार में लाने का आह्वान किया।
दिन की शुरुआत स्वयंसेवियों ने प्रवक्ता श्यामानंद के सान्निध्य में योग क्रियाओं के साथ की, जबकि दोपहर में कार्यक्रम अधिकारी रेखा ठाकुर के नेतृत्व में नालदेरा कॉलोनी के रास्तों की स्वच्छता व सौंदर्यकरण गतिविधि में भाग लिया।
पाठशाला प्रभारी नरेश ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी कुन्दन शर्मा और रेखा ठाकुर ने शिविर में शामिल सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
शिविर का यह दिन छात्रों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करने वाला साबित हुआ।

0 Comments