निरमण्ड,24 नवम्बर
डी०पी०रावत,सम्पादक
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
(National News Channel)
हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष आई भीषण आपदा के बीच राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु आज एसडीएम निरमंड से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। प्रदेश सरकार द्वारा जारी विशेष राहत पैकेज के तहत जिले और विशेषकर निरमंड उपमंडल में चल रहे कार्यों की जमीनी हकीकत साझा की गई।
पूरी तरह क्षतिग्रस्त घर — 7 लाख की राहत, पहली किस्त जारी
एसडीएम निरमंड ने बताया कि इस आपदा में उपमंडल के 65 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घोषित किए गए हैं। प्रदेश सरकार के “स्पेशल राहत पैकेज” के तहत ऐसे परिवारों को 7 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है।
पहली किस्त — 4 लाख रुपये
अब तक 29 प्रभावित परिवारों के खातों में यह पहली किस्त भेजी जा चुकी है।
शेष प्रभावित परिवारों के बैंक विवरण एकत्र किए जा रहे हैं, और राशि जल्द जारी की जाएगी।
आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान — 1 लाख रुपये
उपमंडल में 254 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मिले हैं।
इन परिवारों को 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
बैंक खाते की जानकारी एकत्र करने का कार्य तेज़ी से जारी है।
सभी परिवारों को राहत राशि चरणबद्ध ढंग से प्रदान की जाएगी।
