Breaking News

10/recent/ticker-posts

संविधान दिवस पर बुच्छैर स्कूल में गूँजी देशभक्ति, विद्यार्थियों ने ली संविधान पालना की शपथ

 डी. पी. रावत 

26 नवंबर 2025 आनी 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 


आनी उपमंडल के तहत राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय बुच्छैर में संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने संविधान की गरिमा को बनाए रखने तथा उसके मूल्यों का पालन करने की शपथ ली।

विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग गतिविधि के माध्यम से संविधान की विभिन्न विशेषताओं और मूल्यों को प्रदर्शित किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अनामिका, तम्मना, तनिष्का, रीतिका, साक्षी, कृतिका, गुनगुन और कृति ने भाग लिया।


संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत एकलगीत, समूहगान और भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। छात्राओं ने भारत को एक सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाए रखने के संकल्प के साथ संविधान पालन की शपथ भी ग्रहण की।


प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द ने विद्यार्थियों को संविधान की महत्ता, उसके मूल सिद्धांतों और नागरिक कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्रों को संविधान का आदर और उसका अनुपालन करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में प्रवक्ता लीला देवी, स्नेह लता, उषा, भास्कर, डीपीई विनोद कुमार, प्रवक्ता शक्ति सिंह, श्याम लाल और प्रदीप कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments