डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
शिमला जिले के ठियोग तहसील के देहा पुलिस स्टेशन की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। पुलिस ने रेल नाला क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार से 3.06 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और इस्तेमाल की गई सिरिंज बरामद की। मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के करीब 3 बजे देहा थाना प्रभारी एसआई कुलदीप अपनी टीम सहित रेल नाला के पास नाकाबंदी पर तैनात थे। इसी दौरान नेरीपुल की ओर से सैंज की तरफ आ रही ऑल्टो कार (HP 09B-2950) को संदेह के आधार पर रोका गया। कार में बैठे दोनों युवकों की पहचान यमन बरागटा (30) निवासी गांव थाना, तहसील चौपाल तथा कमल (24) निवासी गांव पड़गेया, तहसील ठियोग के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान पुलिस ने कार के गियर बॉक्स के पास से 3.06 ग्राम चिट्टा और एक इस्तेमाल की गई सिरिंज बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशा कहां से लाए और किसे सप्लाई करने वाले थे।

0 Comments