Breaking News

10/recent/ticker-posts

परेशानी का सबब,आनी मेला ग्राउंड व NH 305 पर पानी ही पानी,NH ऑथोरिटी, ग्राम पंचायत व प्रशासन बेखबर।

 विकास तो दूर,मूलभूत सुविधाओं को तरसा आनी क़स्बा।

आनी,28 नवम्बर।

डी० पी०रावत,पत्रकार।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD)न्यूज़।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप मण्डल मुख्यालय आनी से गुजरने वाले NH 305 पर PWD रैस्ट हाउस से लायक राम शर्मा की दुकान तक सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। जहां तहां कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं। 


इतना ही नहीं गंदा पानी लायक राम शर्मा की दुकान से बहता हुआ राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम में घुस रहा है।जिससे कई बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।

 गौर तलब है कि इस स्टेडियम में लवी मेला आनी की दुकानें सजी हैं। 


हैरानी की बात यह है कि इस मुख्य मार्ग पर रोज़ाना कई वी०आई०पी०,छोटे बड़े राजनेता समेत जज,वकील,प्रशासनिक अधिकारी और प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के धुरंधर पत्रकार गुज़रते हैं मजाल है कि इस मुद्दे पर किसी के मुंह से चूं तक निकली हो।

Post a Comment

0 Comments