Breaking News

10/recent/ticker-posts

मां बोली पंजाबी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम व मुकावले करवाने हेतु एच.वाई.सी. द्वारा जिला भाषा विभाग को सौंपा मांग पत्र।

तस्वीर में हमसफर यूथ क्लब के अधिकारी रोहित व पूूनम भाटिया जिला भाषा विभाग के अधिकारी       गगनदीप सिंह को मांग पत्र सौंपते हुए।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : हम- सफर यूथ क्लब, सोशल रिसर्च फाऊंडेशन के अध्यक्ष व डाएरैक्टर रोहित भाटिया व पूनम भाटिया द्वारा जिला भाषा विभाग के अधिकारियों से मिलकर जिले के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों कॉलेजों व इंस्टिट्यूशनों में पंजाबी मां बोली से संबंधी विभिन्न कैटेगरी में भाषा विभाग के सहयोग से जागरूकता सैमीनार व बाल लेखन मुकाबलें करवाने हेतु मांग पत्र सौंपा गया। रोहित भाटिया द्वारा बताया गया कि सभी समाजिक जत्थेबंदीयों, यूथ क्लबों, प्रबंधक कमेटीयों, स्कूलो, काॅलेजों व विधियक विभागों में मां बोली पंजाबी भाषा पर जागरूकता सैमीनार व मुकावले करवाए जाने चाहिए। जिससे सिखियार्थियों व विद्यार्थियों को पंजाब के इतिहास, सभ्याचार व पंजाबी मां बोली संबंधी विचारधारा से जोड़ा जा सके। 
रैड रिबन क्लब के प्रौग्राम अधिकारी पूनम भाटिया ने बताया कि आने वाले समय में एनजीओ जिला भाषा विभाग के दिशा-निर्देशों अनुसार मासिक बाल कवि दरबार करवानें हेतु तईयार है, तांकि पंजाब के नौजवानों को पंजाबी मां बोली में कविताएं, रुबाईंयां, कहानियां, लेख व रचनाएं बोलने, सुनने व लिखने हेतु प्रेरित किया जा सके। इस दौरान हमसफर यूथ क्लब के द्वारा जिला भाषा विभाग को मांग पत्र सौंपा गया। 

Post a Comment

0 Comments