अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कुर्पण वैली हाइड्रो प्रोजेक्ट के खिलाफ़ उग्र विरोध, संघर्ष समिति ने फिर संभाली कमान

Kuppan Valley Hydropower Protest,Nirmand News,Local Struggle Committee,Forest Protection,Environment Impact,Himachal Protest,Hydro Project Opposition,

 डी. पी. रावत सम्पादक 

21नवंबर 2025, निरमण्ड 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 


जिला कुल्लू के निरमण्ड खण्ड के तहत कुर्पण वैली हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर क्षेत्रवासियों में बढ़ती नाराज़गी के बीच आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। संघर्ष समिति से जुड़े सचिन और रोशन लाल ने बताया कि यह संघर्ष पिछले 14–15 वर्षों से लगातार जारी है और आने वाले समय में भी इसी मजबूती के साथ जारी रहेगा।



बैठक के दौरान संघर्ष समिति का पुनर्गठन किया गया तथा नई समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि क्षेत्र की जनता इस हाइड्रो प्रोजेक्ट का पूरी तरह से विरोध करेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रोजेक्ट के लिए जंगलों का अवैध कटान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जंगल उनकी पुश्तैनी धरोहर हैं और इनका संरक्षण उनकी पहली जिम्मेदारी है।


ग्रामीणों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपनी नदी-नालों का पानी प्रोजेक्ट के लिए उपलब्ध नहीं करवाएंगे। उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट से न केवल पर्यावरणीय असंतुलन बढ़ेगा, बल्कि क्षेत्र के जल स्रोत, खेती-बाड़ी और स्थानीय आजीविका पर भी गंभीर असर पड़ेगा।


बैठक में मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा कि वे प्रभावित एवं स्थानीय समुदाय के हितों की रक्षा के लिए आंदोलन को और अधिक मजबूत करेंगे। बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्रवासी इस प्रोजेक्ट का किसी भी हाल में समर्थन नहीं करेंगे।


संघर्ष समिति ने सरकार और प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों से अनुरोध किया है कि स्थानीय जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस प्रोजेक्ट को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए।

Post a Comment