[20/11, 10:15] Bhushan Gurung: ब्यूरो ABD NEWS chamba
*चम्बा ककीरा-घटासनी मार्ग पर चरस के साथ सलूणी की आरोपी महिला गिरफ्तार*
चंबा। ककीरा-घटासनी मार्ग पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस दल ने आरोपी महिला को 274 चरस बरामद के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सीमा देवी निवासी गांव बघोटे, सलूणी के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ककीरा-घटासनी मार्ग पर आर्मी बैरक के समीप पुलिस दल ने बुधवार दोपहर बाद 3:30 बजे नाकेबंदी की। इस दौरान पुलिस हर वाहन और राहगीर की गहनता से जांच कर रही थी कि ककीरा की ओर से बैग लेकर महिला वहां पर पहुंची। पुलिस टीम को देख वह घबरा गई। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो बैग से ग्राम चरस बरामद हुई
उधर, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सकलानी ने बताया कि चरस के साथ आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
