अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी मेला मैदान में बिजली विभाग की लापरवाही उजागर—नंगी तार से हादसे का डर

AniNews,ElectricityHazard,hpsebl__electricity____department,AniMelaMaidaan,DangerAlert,

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

ग्राम पंचायत आनी के तहत मेला मैदान में आनी में लगे बिजली मीटर के नीचे नंगी तार लटकने का मामला सामने आया है, जो किसी भी समय बड़ा हादसा बन सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तार खुले में झूल रही है और रोजाना यहां से बच्चों, खिलाड़ियों व अन्य लोगों की आवाजाही रहती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।



लोगों ने संबंधित विभाग से तुरंत कार्रवाई कर नंगी तार को सुरक्षित ढंग से ठीक करने की मांग की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Post a Comment