Breaking News

10/recent/ticker-posts

दलाश क्षेत्र की बंद सड़कों की मरम्मत व FRA प्रक्रिया को पूरा करने की उठी मांग

डी. पी. रावत
24 नवंबर 2025 ,आनी 
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 

 किसान सभा दलाश और सीटू आनी के प्रतिनिधि मंडल ने लोक निर्माण विभाग सबडिविजन दलाश के सहायक अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत और लंबित प्रक्रियाओं को पूरा करने की मांग उठाई है। संगठन ने कहा कि बरसात खत्म हुए तीन महीनों से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन दलाश क्षेत्र की कई सड़कें अब भी बंद या खस्ताहाल पड़ी हैं, जिससे स्थानीय लोगों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन में लुहरी–गूंगी–दलाश सड़क को अविलंब दुरुस्त करने की मांग की गई है, क्योंकि यह मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है और लोगों की आवाजाही में रुकावट पैदा कर रहा है। आनी–चवाई–दलाश सड़क की मरम्मत की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है, जिसे तत्काल सुधारने की जरूरत है। इसके अलावा ज़ीरो पॉइंट से टोगी होकर दलाश सड़क को सुधारकर बस सेवा बहाल करने की मांग रखी गई है, ताकि लोगों को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके।


संगठन ने वनाधिकार अधिनियम (FRA) से संबंधित लंबित प्रक्रियाओं को भी जल्द पूरा करने की आवश्यकता बताई है। बहु-तकनीकी संस्थान दलाश से जुड़े मामलों सहित मोईधार से कोट तक की FRA प्रक्रिया को तुरंत पूरा करने की मांग की गई है। ग्राम पंचायत घोलट के कुठेड क्षेत्र में मदन लाल के घर के साथ डंगा निर्माण करवाने की भी आवश्यकता जताई गई है, ताकि वहां भूस्खलन और क्षति के खतरे को रोका जा सके।

किसान सभा दलाश और सीटू आनी ने विभाग से आग्रह किया है कि सभी मामलों पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र की सड़कें फिर से सुचारू हों और लोगों की दैनिक समस्याओं का समाधान हो सके।

Post a Comment

0 Comments