Breaking News

10/recent/ticker-posts

आज युवा आवास डलहौजी में आयोजित सात दिवसीय युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण का समापन



 [28/11, 15:36] Bhushan Gurung: *युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण का समापन समारोह संपन्न*


आज युवा आवास डलहौज़ी में आयोजित 7 दिवसीय युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण का समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी डलहौज़ी मयंक शर्मा एच पी एस रहे, जिन्होंने प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके युवा आपदा मित्रों को सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणाम, आपदा प्रबंधन की महत्ता तथा भविष्य में आपदा मित्रों की भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित युवा आपदा मित्र समाज में जागरूकता फैलाने और आपदा के समय प्रथम प्रतिक्रिया देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


कार्यक्रम में डीडीएमए चम्बा से सुमित गुप्ता और युवा हॉस्टल डलहौज़ी के मैनेजर देवेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रेरणादायक संदेश दिए और इस प्रशिक्षण को युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।


समापन समारोह में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र चम्बा से भार्गव ने भी प्रतिभागियों को आपदा के दौरान तकनीकी प्रक्रियाओं तथा ग्राउंड-लेवल रिस्पॉन्स सिस्टम की जानकारी साझा की।


इस 7 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, खोज एवं बचाव तकनीक, आग बुझाने की विधियाँ, आपदा के समय मानसिक संतुलन बनाए रखने, संचार व्यवस्था, तथा समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 3 कॉलेज जिसमे डिग्री कॉलेज चम्बा डिग्री कॉलेज लिल्ह कोठी एवं भरमौर से कुल 74 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।


कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने प्रशिक्षित युवा आपदा मित्रों को भविष्य में समाज एवं जिले की सेवा के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Post a Comment

0 Comments