[19/11, 15:31] Bhushan Gurung: आज हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग ककीरा का 22 वां वार्षिक सम्मेलन तथा आठवां चुनाव प्रक्रिया पूर्व सैनिक लीग ककीरा के नजदीक स्वामी हरिगिरि आश्रम के प्रांगण में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि की रुप में ऑल इंडिया पूर्व सैनिक लीव हिमाचल के अध्यक्ष कर्नल वॉई एस राणा ने अपने स्टाफ के साथ उपस्थिति दिया।वही गेस्ट ऑफर के रूप में आर पी गुलेरिया, कर्नल कंवर चहल तथा हेड क्वाटर वॉइस प्रेसिडेंट एडवोकेट किशोर ठाकुर ने उपस्थिति दी । पूर्व सैनिक लीग ककीरा के अध्यक्ष कैप्टन एंड एडवोकेट पूर्ण सिंह थापा ने मुख्य अतिथि तथा गेस्ट ऑफ आनर को साल,टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके साथ में ही दिवंगत पूर्व सैनिक के सम्मान में दो मिंट का मौन रख के किया गया । इस सम्मेलन में मुख्या अतिथि के द्वारा चार वीर नारियों को कंवल प्रदान किया। और हमारे वीर पूर्व सैनिक जिन्होने चार सेना मेडल युद्ध के दौरान प्राप्त किया था। उन्हें भी समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसमें 22 वीर नारी और 41 पूर्व सैनिकों शामिल हैं। इस मौके में सबसे वृद्ध सैनिकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक के बच्चे जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक के अंक प्राप्त किए थे उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन भूत पूर्व लीग सिंहुनता, चूवाडी,और बनीखेत के चेयरमैन के अलावा 300 कि लगभग भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि कर्नल वॉई एस राणा ने अपने वक्तव्या मैं कहा कि हिमाचल हमारे भूत पूर्व सैनिक और वीर नारियों का पेंशन संबंधी तथा रिकॉर्ड के दस्तावेज में जो खामियां है लीग द्वारा दुरुस्त किया है। पूर्व सैनिक के पुनर्वास तथा कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में लोग हेड क्वाटर धर्मशाला में अति प्रयास किया है। कार्यक्रम के अंत में हिमाचल एक्स सर्विसमेन लीग के मुख्या चुनाव अधिकारी कर्नल आर पी गुलेरिया ने चुनाव विधि ढंग से पूर्ण करवाया जिसमें आठवीं बार सभी लोगों के दुबारा सर्वसम्मति के साथ कैप्टन पूर्ण सिंह थापा के पूरी टीम को दुबारा सर्वसम्मति से चुन लिया गया।
जिसमें कैप्टन पूरन सिंह थापा को अध्यक्ष, कैप्टन कमल कुमार थापा को उपाध्यक्ष, कैप्टन किशन सिंह गुरुंग को सेक्टरी, और लेफ्टिनेंट सुंदर सिंह गुरुग़ को कोषाध्यक्ष चुना गया ।


