डी. पी. रावत
27 नवंबर 2025 आनी
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
जिला कुल्लू में इस वर्ष शीतकालीन छुट्टियां समाप्त कर सर्दियों के दौरान विद्यालय खुले रखने के आदेश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में विरोध और चिंता दोनों बढ़ने लगी हैं। खासकर उन ऊंचाई वाले इलाकों में, जहां हर वर्ष कड़ाके की ठंड के साथ भारी बर्फबारी होती है। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला कुल्लू के आनी विधानसभा के ग्राम केंद्र बशावल के ग्राम केंद्र अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान ने आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार को ज्ञापन भेजकर इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग उठाई है।
धर्म सिंह चौहान ने ज्ञापन में स्पष्ट लिखा है कि कुल्लू जिले के कई स्कूल ऐसे क्षेत्रों में स्थित हैं जहां तापमान सर्दियों में शून्य से कई डिग्री नीचे चला जाता है। ऐसे हालात में बच्चों का रोज़ाना स्कूल पहुंचना न केवल मुश्किल होता है, बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के लिए सुबह-सुबह बर्फ़ीली हवाओं में पैदल चलना या परिवहन सुविधा न होने की स्थिति में लंबी दूरी तय करना बेहद दिक्कतभरा और असुरक्षित हो जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा महत्वपूर्ण है, लेकिन बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है। वर्षों से जिला कुल्लू में सर्दियों में स्कूलों को बंद रखने की परंपरा स्थानीय मौसम और परिस्थिति को समझते हुए बनाई गई थी। ऐसे में अचानक छुट्टियों को समाप्त कर देना स्थानीय हालातों के अनुकूल नहीं दिखता।
धर्म सिंह चौहान ने विधायक से आग्रह किया है कि वे स्वयं इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें और यदि उन्हें उचित लगे तो इन दोनों चल रहे विधानसभा सत्र में इस विषय को उठाते हुए पूर्व की तरह शीतकालीन छुट्टियां बहाल करने की सिफ़ारिश सरकार तक पहुंचाए।

0 Comments