Breaking News

10/recent/ticker-posts

कुर्पण हाइड्रो प्रोजेक्ट—ग्रामीणों के विरोध पर प्रशासन सतर्क


निरमण्ड,24 नवम्बर 

डी०पी०रावत,सम्पादक

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़

(National News Channel)


निरमण्ड उप मण्डल के बागा सराहन क्षेत्र में प्रस्तावित कुर्पण हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध पर एसडीएम ने बताया कि—

तहसीलदार और राजस्व अधिकारियों को फील्ड में जाकर स्थिति की वास्तविक जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारी स्थानीय लोगों की समस्याओं, आपत्तियों व भूमि संबंधी दस्तावेजों की जांच कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे।

सनद रहे कि जिला कुल्लू के निरमण्ड खण्ड के तहत कुर्पण वैली हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर क्षेत्रवासियों में बढ़ती नाराज़गी के बीच पिछले दिनों एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। संघर्ष समिति से जुड़े सचिन और रोशन लाल ने बताया कि यह संघर्ष पिछले 14–15 वर्षों से लगातार जारी है और आने वाले समय में भी इसी मजबूती के साथ जारी रहेगा।

बैठक के दौरान संघर्ष समिति का पुनर्गठन किया गया तथा नई समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि क्षेत्र की जनता इस हाइड्रो प्रोजेक्ट का पूरी तरह से विरोध करेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रोजेक्ट के लिए जंगलों का अवैध कटान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जंगल उनकी पुश्तैनी धरोहर हैं और इनका संरक्षण उनकी पहली जिम्मेदारी है।

ग्रामीणों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपनी नदी-नालों का पानी प्रोजेक्ट के लिए उपलब्ध नहीं करवाएंगे। उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट से न केवल पर्यावरणीय असंतुलन बढ़ेगा, बल्कि क्षेत्र के जल स्रोत, खेती-बाड़ी और स्थानीय आजीविका पर भी गंभीर असर पड़ेगा।

बैठक में मौजूद लोगों ने एक स्वर में कहा कि वे प्रभावित एवं स्थानीय समुदाय के हितों की रक्षा के लिए आंदोलन को और अधिक मजबूत करेंगे। बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्रवासी इस प्रोजेक्ट का किसी भी हाल में समर्थन नहीं करेंगे।

संघर्ष समिति ने सरकार और प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों से अनुरोध किया है कि स्थानीय जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस प्रोजेक्ट को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए।

Post a Comment

0 Comments