Breaking News

10/recent/ticker-posts

निरमंड में 21 नवंबर को होगी रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता

 डी पी रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज।

बूढ़ी दिवाली मेला कमेटी ने महिला व पुरुष वर्ग के लिए किया आयोजन का ऐलान


उपमंडल निरमंड में बूढ़ी दिवाली उत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी कड़ी में बूढ़ी दिवाली मेला कमेटी निरमंड द्वारा 21 नवंबर 2025 को महिला तथा पुरुष रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों (SHGs), युवक मंडलों व अन्य इच्छुक संस्थाओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।



प्रवेश शुल्क 500 रुपए, आकर्षक नकद पुरस्कार


कमेटी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है।

दोनों वर्गों में प्रतिभागी टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं:


प्रथम पुरस्कार: 15,000 रुपए + ट्रॉफी


द्वितीय पुरस्कार: 10,000 रुपए + ट्रॉफी



पंजीकरण निरमंड खंड विकास कार्यालय में


प्रतिभागी टीमें समय से पहले अपना पंजीकरण खंड विकास कार्यालय, निरमंड में करवाकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हैं।


मेला कमेटी ने दी अपील


बूढ़ी दिवाली मेला कमेटी ने सभी महिला मंडलों, SHGs और युवक मंडलों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर बूढ़ी दिवाली निरमंड 2025 के पारंपरिक उत्सव को सफल बनाएं।

Post a Comment

0 Comments