अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

जिला सैनिक बोर्ड चंबा के अर्धवार्षिक बैठक आयोजित

 [21/11, 16:35] Bhushan Gurung:  ABD  News 



                 21 नवंबर 2025,


जिला सैनिक बोर्ड चंबा की अर्धवार्षिक बैठक आयोजित, 


अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा की बैठक की अध्यक्षता 


जिला सैनिक बोर्ड चंबा की अर्धवार्षिक बैठक गत देर सांय आयोजित की गई। उपायुक्त कार्यालय चंबा के सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने की। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण से संबंधित चिकित्सा सुविधा व कैंटीन सुविधा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर क्रम बार विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल जीएस ठाकुर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिए गया कि ईसीएचएस की चिकित्सा सुविधा के साथ रेफरल की सुविधा प्रदान करने का प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्रोसरी की आपूर्ति के साथ-साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं को भी लाने की कोशिश की जाएगी ताकि सैनिकों व उनके परिवारों को इसका अधिक लाभ मिल सके।

बैठक में अपराजिता चंदेल एसी टू डीसी चंबा, कैप्टन अनुमेहा पाराशर (सेवानिवृत्ति) उपनिदेशक सैनिक कल्याण चंबा, रंजन शर्मा डीएसपी चंबा, कर्नल जी एस ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल रवि वैद, कैप्टन गणेश बहादुर व तिलकराज धीमान सहित कई अन्य गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद थे।

Post a Comment